सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। पिछले दो महीने से रीवा-बिलासपुर टे्रन के संचालन पर लगी रोक अब अभी 16 जुलाई तक जारी रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बाबत सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस टे्रन का संचालन 16 जुलाई तक निरस्त किया गया है। अब टे्रन 16 जुलाई के बाद चलेगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। रेल प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद ज्यादातर लोग परिवार समेत सफर करते हैं, जिन्हें अब या तो दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ेगा या फिर बस का। गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी सूचना के अनुसार रीवा-बिलासपुर टे्रन का संचालन 24 मई तक स्थगित रहा। फिर 25 मई से 24 जून और इसके बाद 25 जून से 10 जुलाई तक टे्रन निरस्त की गई। अब पुन: टे्रन के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि पिछले पांच महीनों से रह-रहकर इस टे्रन का परिचालन अवरूद्ध होता आ रहा है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में हो रहे अनुरक्षण कार्य के चलते इस यात्री टे्रन का संचालन स्थगित रखने की बात कही जा रही है। इस अवधि में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने करीब दो दर्जन से अधिक टे्रन के संचालन पर रोक लगाई है। इधर, कोयला परिवहन के लिए टे्रन के इंजन का प्रयोग करने की जानकारी भी सामने आ चुकी है। बहरहाल, अभी अगले महीने तक अब ऐसी ही परिस्थिति का सामना यात्रियों को करना पड़ सकता है।
००००००००००००००००००