रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जायेगी। स्टेशन परिसर में महिला सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए वीडियो सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की जायेगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क स्थापित होगा। ऐसे सीसीटीवी कैमरे के जरिये प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश-निकास द्वार, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय आदि पर नजर रखी जायेगी। संबंधित स्थलों की रिकार्डिंग 30 दिन तक रहेगी। सीसीटीवी कैमरे की वीडियो रिकार्डिंग स्थानीय आरपीएफ चौकी में नजर आयेगी। इसके अलावा सतना आरपीएफ तथा जबलपुर मुख्यालय में भी यह वीडियो रिकार्डिंग सीधे प्रदर्शित होगी, जहां इसका सेंट्रालाइज कंट्रोल रूम निर्धारित किया गया है। इन तीन स्तरों पर निगरानी बढऩे से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है। रेल प्रशासन के निर्भया फंड से इस योजना का खर्च वहन किया जायेगा। पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा सतना, मैहर, कटनी स्टेशन में यह व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की जायेगी।
4 प्रकार के लगेंगे कैमरे
बताया गया कि मुख्यत: 4 प्रकार के सीसीटीवी कैमरे स्टेशन परिसर में स्थापित किये जायेंगे। इनमें डॉम टाइप, बुलेट टाइप, पैन टिल्ट जूम टाइप और अल्ट्रा एचडी-4 के टाइप कैमरे शामिल होंगे। ताकि रेलवे परिसर के अंदर का अधिकतम हिस्सा सीसीटीवी की जद में आ सके। इसके अलावा कैमरा, सर्वर, यूपीएस और स्वीच की मानिटिरिंग के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी की जानी है, जिसे किसी भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा दुनिया में कहीं भी बैठकर वेब ब्राउजर पर देखा जा सकेगा। बता दें कि रेलवे स्टेशन में अभी विगत वर्ष ही 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। अब सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाकर सुरक्षा को और मजबूत करने का प्रयास रेल प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
०००००००००००००००००००