रीवा। अचार सहिता का उलंघन कर अपने चहेते प्रतयाशी की जीत पर हर्ष फायरिंग करने एक युवक को महंगा पड़ गया। मुसीबत यह है कि युवक की गलती के चलते उसके पिता पर भी कानूनी कार्यवाही कि जा रही है। पिता का भी कृत्य आचार संहिता का उलाँघन माना जस रहा हैं। घटना जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि चुनाव जीतने की खुशियों मनाने के दौरान हर्ष फायर का वीडियो वायरल हो रहा था जिसकी शिकायत सिरमौर थाना में हुई तो पुलिस हरकत में आ गई। इस वीडियो में सिरमौर थाना क्षेत्र के सुरवार ग्राम पंचायत के ग्राम कुहरा निवासी मोहित सिंह पिता राजबहुरत सिंह द्वारा पंचायत चुनाव में उसके चहेते प्रत्याशी की जीत पर हर्ष फायरिंग की जा रही है। जिसे पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही धर दबोचा वही उसके पिता को भी पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन करने के चलते पकड़ लिया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह को स्टाप के साथ यह बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के चलते गांव में सन्नाटा है। बताया गया कि हर्ष फायर करने वाले युवक के पिता की वह लाइसेंसी बंदूख थी वह आर्मी से रिटायर हैं। शासन के आदेश के बाद भी उनके द्वारा बंदूख नही जमा की गई थी।
00000