रीवा। नगरीय निकॉय चुनाव नजदीक हैं, इसके शुरुआत से ही पार्टियों में बगावत के सुर निकल पड़े थे, कोई टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ तो कोई अपने चहेते नेता के समर्थन में पार्टी से किनारा कर निकल गया। बता दें कि कईयों को बगावत के चलते बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। बगावती नेता में शामिल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बृजेश पांडेय को भी कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाया, हालांकि उन्होंने खुद स्तीफा देने की बात कही लेकिन पहले निष्कासन आदेश शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ। इस मामले के बाद बृजेश पांडेय भाजपा में शामिल में हो गए लेकिन अभी भी उनका मोह कांग्रेस ने नहीं छूटा है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हम क्यों कह रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा हम नहीं शोसल मीडिया में वॉयरल हो रही पोस्ट व कमेंट कह रहे हैं।
क्या है मामला…
बता दें कि हाल वॉयरल हो रही पोस्ट के अनुसार बृजेश पांडेय ने हाल ही में एक पोस्ट पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह जो कि अब भाजपा में शामिल हो चुकें है उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार को लेकर फेसबुक में की गई थी। जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की जगह कांग्रेस प्रत्याशी लिख दिया, अब इसी पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों ने तरह-तरह के कमेंट व पोस्ट शुरु कर दी कि भाजपा में जाने के बाद भी बृजेश पांडेय का मोह कांग्रेस से गया नहीं है। बता दें कि इस पोस्ट को कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर वॉयरल कर रहे हैं।
अब नहीं दिख रही पोस्ट
बता दें कि जिस पोस्ट को बृजेश पांडेय की पोस्ट बताकर वॉयरल किया जा रहा है वह अब उनके फेसबुक अकाउंट पर नहीं दिख रही है। बल्कि इन्हीं तस्वीरों के साथ पोस्ट दिख तो रही है लेकिन उसमें भाजपा प्रत्याशी की लिखा दिख रहा है। जिससे यह कहा जा रहा है कि बृजेश पांडेय ने पोस्ट में सुधार व डिलीट कर नई पोस्ट कर दी है।
००००००००००००००