SATNA/SIDHI। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा 9वीं के बाद के छात्रों का नामांकन 15 जुलाई से होगा। इस ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को शुरू करने माशिमं ने सूचना जारी कर दी है, जो 30 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह 9वीं के नामांकन के आधार पर विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा का फार्म भी उक्त अवधि में ही भर सकेंगे। फिर 15 दिसंबर के बाद परीक्षा फार्म भरने पर दस हजार रुपए विलंब शुल्क लिया जाएगा। वहीं, अन्य बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना होंगे। माशिमं ने प्रवेश नीति 2022-23 उक्त निर्देशों का उल्लेख किया है। जारी प्रवेश नीति में कहा गया है कि संस्था प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि प्रवेश देते समय ही छात्र के सभी दस्तावेजों की जांच पूर्ण रूप से कर लें, इसके उपरांत ही प्रवेश दें। अन्य बोर्ड से आए छात्रों के ग्रह्यïाता प्रकरणों में भी दस्तावेजों की पूर्ण रूप से जांच की जाए। मंडल द्वारा यदि जांच के दौरान यह पाया जाता है कि प्राचार्य द्वारा ग्राह्यïता संबंधी कार्यवाही नहीं की गई है, तो प्रवेश नामांकन स्वीकार नहीं होगा। बताया गया कि इस बार विद्यार्थियों का डाटा समग्र आईडी से जोडऩे का निर्णय भी माशिमं ने लिया है।
प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद नहीं होगा विषय संशोधन
प्रवेश में नीति में स्पष्ट किया गया है कि मंडल द्वारा मान्यता/ संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित/ स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्रवेश/ परीक्षा के संबंध में पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था प्रमुख/ अग्रेषण संस्था प्राचार्य का होता है। विगत वर्षों में यह देखने में आया है कि छात्रों के प्रवेश-पत्र जारी होने के उपरांत संस्था प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर छात्र द्वारा विषयों का संशोधन कर परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, जिससे मंडल एवं छात्रों को असुविधा होती है। साथ ही ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम भी निर्धारित समय पर घोषित नहीं हो पाता है। सत्र 2022-23 के लिए परीक्षा फार्म व नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि के साथ दिवस के बाद प्रत्येक परीक्षार्थी का डमी प्रवेश-पत्र/ नामांकन कार्ड ऑनलाईन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रत्येक संस्था प्राचार्य डमी प्रवेश-पत्र/ नामांकन कार्ड अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे की यदि कोई त्रुटि है, तो उसे नियत अवधि में ऑनलाईन संशोधन कर घोषणा-पत्र अपलोड करेंगे। जिन संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन घोषणा पत्र अपलोड नहीं किया है, ऐसी संस्थाएं प्रवेश पत्र व नामांकन फार्म डाउनलोड नहीं कर सकेंगी। मंडल द्वारा प्रवेश-पत्र जारी करने के उपरांत परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विषय संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा।
०००००००००००००००००००