सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू है। रीवा नगर निगम की बात करे तो दूसरे चरण का रुझान जारी कर दिया गया है।
दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा को 20156 मत मिले हैं।, भाजपा प्रत्यासी प्रबोध व्यास को 15665 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्यासी दूसरे चरण में 5408 वोट से आगे हैं। आपको बता दें कि अजय मिश्रा बाबा ने हर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ा है। कुछ वार्डो में जरूर बाबा पीछे रहे। बता दें कि इज़के अलावा बसपा के जय कुमार कुशवाहा को मत, आम आदमी पार्टी के इंजी. सिंह को मत, समाजवादी पार्टी के सीएम गुप्ता को मत, शिवसेना के कृष्ण गुप्ता को मत, समग्र उत्थान पार्टी के रामचरण शुक्ला को मत, निर्दलीय अब्दुल वकाफी अंसारी को मत, निर्दलीय देवेंद्र शुक्ला को मत, निर्दलीय कुंवर धनजंय सिंह को मत, निर्दलीय नुरुल हसन खान को मत, निर्दलीय प्रेमनाथ जायसवाल को मत, निर्दलीय शैलेन्द्र कुमार सोनी को मत मिले हैं। आपको बता दें कि प्रथम चरण के रुझान में अभी कांग्रेस आगे है। समर्थकों में पहले चरण के रुझान के बाद भारी उत्साह है। सुबह से भी अपने प्रत्याशी के जीत की खुशी की खबर सुनने मतगणना स्थल के बाहर हजारों की संख्या में भीड़ जमा है। विंध्य वाणी न्यूज आपको दिखा रहा है लाइव रिपोर्ट….