रीवा। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिघौल में अतिथि शिक्षक की पदस्थापना में लापरवाही पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीईओ के प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने डिघौल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना की जाती है। अतिथि शिक्षकों बनने के लिए ही यहां बेरोजगार लाइन में लगे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती और नियुक्ति के लिए भी अलग से गाइड लाइन जारी किया हुआ है। उसी के हिसाब से नियुक्तियां की जानी हैं, लेकिन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिघौल में अतिथि शिक्षक वर्ग 3 के पद पर पदस्थापना में हेरफेर किया गया। अतिथि शिक्षक वर्ग तीन में अमिता पाण्डेय का अन्य आवेदन पत्रों के आधार पर स्कोर कार्ड अधिक था। फिर भी प्रधानाध्यापक महावीर गिरि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिघौल ने अमिता पाण्डेय को अतिथि शिक्षक वर्ग तीन में पदस्थ नहीं किया। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराई तो लापरवाही मिली। इस पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र क्रमाक/स्था-2/ अतिथि/ सतर्कता/ 2022/ 640 19 अप्रैल 2022 के माध्यम से कार्रवाई प्रस्तावित किया। जिला शिक्षा कार्यालय के प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने ढेरा शाउमावि संकुल अंतर्गत पदस्थ हेडमास्टर महावीर गिरि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिघौल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गिरि का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज रहेगा।
०००००००००००००००००