सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। भारत दर्शन पर्यटन योजना के तहत स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 8 अक्टूबर को रीवा से एक टे्रन चलेगी। यह टे्रन उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण तीर्थयात्रियों को करायेगी। यह टे्रन रीवा से चलकर जबलपुर, रानी कमलापति स्टेशन भोपाल होते हुए उत्तर भारत का रूख करेगी, जहां से इस विशेष पर्यटन टे्रन में तीर्थ यात्री सवार होंगे। करीब 15 दिन की यात्रा में टे्रन यात्रियों को लेकर रीवा से निकलेगी।
इस दौरान टे्रन यात्रियों को वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर जैसे तीर्थस्थलों का भ्रमण करायेगी। टे्रन में सफर करने के इच्छुक यात्रियों हेतु आरक्षण सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। स्लीपर बजट क्लास में प्रत्येक व्यक्ति का किराया 12 हजार 950 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्लीपर स्टेंडर्ड और थर्ड एसी क्लास टिकट का किराया अलग है। इस स्वदेश टे्रन में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा। यात्रियों को पूरे सफर के दौरान चाय, नाश्ता, दोपहर, रात का भोजन, ठहरने के लिए धर्मशाला, होटल, बस आदि का प्रबंध आईआरसीटीसी द्वारा किया जायेगा।
गौरतलब है कि गत जनवरी 2020 में एक भारत दर्शन टे्रन रीवा से गई थी। उसके बाद कोरोनाकाल के चलते सालभर भारत दर्शन टे्रन का संचालन नहीं हो सका। अभी विगत दिसम्बर, फरवरी और अप्रैल में भी भारत दर्शन टे्रन रीवा से चलने की सूचना जारी हुई परंतु पर्याप्त यात्री न मिलने से टे्रन को आखिरी समय में निरस्त कर दिया गया। विगत 28 मार्च को एक पर्यटन टे्रन की रवानगी रीवा स्टेशन से हुई थी। उसके बाद 5 जून को संचालित होने वाली टे्रन भी निरस्त हो गई। अब चूंकि आईआरसीटीसी ने सभी भारत दर्शन टे्रन का संचालन प्रारम्भ कर दिया है। इस लिहाज से अब निरंतर इस तरह की ट्रेन पर्यटन व तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो सकेंगी।
००००००००००००
००००००००००००