रीवा। नगर निगम अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में शुरु हो गया है, कुछ घंटो बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन नगर निगम का नया अध्यक्ष होगा। सूत्रों की माने तो भाजपा ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में वार्ड क्रमांक 24 पार्षद व्यंकटेश पांडेय को खड़ा किया है वहीं कांग्रेस ने नजमा बेगम को उम्मीदवार बनाया है।
इधर अपील समिति की बात करें तो भाजपा से अख्तर अली व सूरज केवट और कांग्रेस से रविशंकर तिवारी व अनीता अमृतलाल मिश्रा का नाम सामने आया है। निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है जल्द ही क्लीयर हो जाएगा कि नगर निगम का अध्यक्ष कौन होगा और अपील समिति में किसको-किसको सदस्य बनाया जाएगा। बता दें कि अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनो ही पार्टियों में भारी उत्साह है, समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर खड़े हैं और अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहे हैं।
हालांकि फिलहाल भाजपा का पलड़ा मजबूत दिख रहा है क्योंकि भाजपा ने 7 निर्दलीय पार्षदों को अपनी ओर जोड़ उनको भाजपा की सदस्यता दिलाई जा चुकी है जिससे यह माना जा रहा है कि भाजपा के 18 व 7 निर्दलीय पार्षद कुल 25 वोट भाजपा को मिलेंगे हालांकि कांग्रेस में भी 16 व 3 निर्दलीय पार्षद हैं, और उन्होंने 6 पार्षद और उनके पक्ष में वोट करने का दावा लगातार किया जा रहा है। जो भी कुछ घंटो बाद तय हो जाएगा कि कौन विजेता होगा। बता दें कि नगर निगम की छठवीं परिषद् का यह पहला सम्मेलन है जिसमें अध्यक्ष का व अपील समिति का चुनाव होना है।
०००००००००००००