रीवा। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का बड़ा बयान सामने आया है। केपी त्रिपाठी ने सिरमौर में हुए जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर कई बड़ी बाते कही हैं। केपी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ जगहों को छोड़कर पूरे रीवा जिले में भारी बहुमत से जीत हाशिल की है, जिला पंचायत में भी भाजपा ने जीत दर्ज की, हां एक थोड़ा गलत यह हो गया कि सिरमौर जनपद में उपाध्यक्ष कांग्रेस का बना दिया गया। वह भी जो भाजपा व कांग्रेस के नेताओं की आपस में साठगांठ हुई है उस पर पार्टी खुद संज्ञान ले रही होगी।
उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा में जिले के सभी विधायक सीनियर ही है लेकिन हमारी उम्र में दो ही विधायक हैं, जिसमें से एक के पीछे बड़ा बैकग्राउंड है और ऐसे लोग खुद को पार्टी से ऊपर समझते हैं लेकिन उनके पास कोई बैकग्राउंड नहीं है वह जमीन से जुड़े है और भाजपा से ही उठे हैं। इसलिए वह यही चाहते हैं कि भाजपा रीवा जिले में हर जगह मजबूत हो। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष की सीट कांग्रेस को भाजपा के चरणों में गिरने से ही मिली है, जो कांग्रेस के एक माननीय हैं वह भी भाजपा के चरणों में गिर गए। उन्होंने कहा कि इन माननीय का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो शायद वह भी गलत ही आएगा।
इसके अलावा विधायक केपी त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सेमरिया क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की भी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के मामले में सेमरिया को काफी आगे ले जाना व क्षेत्र का विकास ही उनका लक्ष्य है। बता दें कि मीडिया से हुई बातचीत के बाद वॉयरल हुए उनके बयान से चर्चा है कि विधायक केपी त्रिपाठी ने अपने बयान में भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह व कांग्रेस नेता अभय मिश्रा की ओर इशारा किया है। हालांकि यह चर्चा कितनी सही है या गलत है यह स्पष्ट नहीं क्योंकि उन्होंने किसी का नाम अपने बयान में नहीं लिया। हालांकि डीएनए टेस्ट की बात को लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश दिखने लगा है।
००००००००००००