रीवा। अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में गढ़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पकड़े गए लोगों का पुराना पैसा संबंधित व्यक्ति लग रहा था, जिसे मांगने वो गए हुए थे और जिनको अपहरण के आरोप में फंसा दिया गया है। बहरहाल पूरे मामले की जांच गढ़ पुलिस कर रही है। बताया गया कि आरोपी अपहरण कर पीडि़त के घर वालों से फिरौती मांग रहे थे। इसके बाद पुलिस को परिजनों ने जानकारी दी, जिसके बाद पांच आरोपियों के कब्जे से अपह्त व्यक्ति को सकुशल मुक्त कराया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक इंडिगो कार भी पुलिस ने जब्त की है।
READ ALSO-अमरनाथ यात्रा में रीवा के युवके की मौत, पिस्सू टॉप चढ़ रहा था युवक और आ गया दिल का दौरा, शव को लेकर परेशान परिजन…
इस तरह बताई जा रही घटना
घटना के संबंध में गढ़ पुलिस ने बताया कि एक अगस्त को फरियादी विजय कुमार शर्मा पिता रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम सोनवर्षा चौकी लालगांव ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बड़े भाई शिवकुमार शर्मा गमछा और बनियानी पहने घर के बाऊंड्री के अंदर टहल रहे थे। तभी रात्रि करीबन 10.30 बजे मोलन पाण्डेय उर्फ विवेक निवासी सरई पहुंचा और उनके बड़े भइया से बात करने लगा। बातों-बातों में वो उनको रोड तरफ ले जाने लगा, लेकिन भाई ने जाने से मना किया। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ इंडिगो कार क्रमांक एमपी 17 सीए 8018 में जबरदस्ती भइया को बैठाकर भाग गया। आरोप लगाया गया कि कार में नारेन्द्र मिश्रा निवासी अनन्तपुर मोराई भी बैठे थे। इसके बाद रात करीबन 11.15 बजे बड़े भाई के साले के मोबाइल नंबर पर आरोपियों द्वारा चार लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने उक्त कार का पीछा कर बैंकुण्ठपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। साथ ही शिवकुमार शर्मा उम्र करीबन 40 वर्ष निवासी सोनवर्षा को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया।
इन पर लगा आरोप
थाना प्रभारी गढ़ रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार क्रमांक एमपी 17 सीए 8018 को जप्त किया गया है। इसके साथ ही मामले में नारेन्द्र मिश्रा पिता रामप्यारे मिश्रा उम्र 65 वर्ष निवासी अनन्तपुर मोराई वार्ड नं. 10 थाना विश्वविद्यालय, विवेक पाण्डेय उर्फ मोलन पिता अनिल पाण्डेय उर्फ कप्तान उम्र 35 वर्ष नि.सरई थाना गढ़, मनीष साकेत पिता भईयालाल साकेत उम्र 21 वर्ष नि.रौसर चौराहा थाना चोरहटा, प्रीतेष गौतम पिता शिवभगवान गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी माला थाना गढ़ हाल निवास गायत्री नगर थाना विश्वविद्यालय व जितेन्द्र मिश्रा पिता रामनिहोर मिश्रा उम्र 38 वर्ष नि.अनन्तपुर वार्ड नं.10 थाना विश्वविद्यालय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, दो हजार रुपए का घोषित था इनाम
रीवा। हत्या के प्रयास का फरार आरोपी पकड़ा गया है। अमहिया पुलिस फरार आरोपी की तलाश पिछले दस माह से कर रही थी। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पाठक पिता प्रभाकर पाठक उम्र 23 वर्ष ग्राम भुसौल थाना गढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी युवक पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में अपराध क्रमांक 352/21 में धारा 294, 323, 324, 325, 506, 307,34 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मामला पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार था। जिसे मुखबिरों की सटीक सूचना के बाद स्टाफ के साथ घेराबंदी कर देवतालाब से गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी,प्र आर.श्यामलाल पाठक, आरक्षक पियूष मिश्रा, मकरध्वज तिवारी एवं मानेन्द्र सिंह व सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
००००००००००००००००००