रीवा। यूपी के रहने वाली एक युवती का शव हनुमना के पिपराही जंगल में बरामद हुआ है, मौके पर यूपी और एमपी पुलिस दोनो पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुटी हुई है। युवती की पहचान यूपी मिर्जापुर निवासी नेहा कोला पिता मुरली कोल उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक युवती अपने गांव से गत 13 जुलाई से गायब थी और परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में जुटी हुई थी बीच में गांव के युवको पर ही संदेह हुआ तो उनको पकड़कर उनसे पूछतांछ की गई, जिसके बाद उन्होंने युवकी की हत्या कर उसे हनुमना जंगल में फेंकना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलस ने हनुमना के पिपराही जंगल से युवती का शव बरामद किया। शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। जिसे पीएम के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि युवको ने पहले युवती के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर उसे जंगल में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
००००००००००००