सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। चिरहुला मंदिर के पुजारी के घर बिजली बनाने गए इलेक्ट्रिशियन की मौत करेंट लगने से हो गई। करंट लगने के बाद युवक को अस्पताल लेके जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अब मृतक युवक के परिजन मंदिर के पुजारी को दोषी ठहरा रहे हैं और उनका कहना है कि युवक बिजली का काम नही जानता था उसे जबरन भेजा गया लेकिन मंदिर परिसर में काम करने वाले व पुजारी उक्त आरोप को गलत बता रहे हैं और अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं।
क्या है मामला…
चिरहुला मंदिर के पुजारी टोनी महाराज के अनुसार उनके मंदिर परिसर में हलवाई का काम करने वाले गंगाराम का बेटा रोहित उनके घर बिजली बनाने गयं हजे था, अचानक उसे करेंट लग गया और उसे अस्पताल लस जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया कि रोहित मंदिर में भी इलेक्ट्रिक का काम करता था और बाहर भी ठेका लेता था। उसने ही बिजली बनाने की बात कही थी, जबकि उन्होंने माना भी किया था लेकिन उसने कहा कि मुझे ही दो पैसे मिल जाएंगे मुझे काम करने दीजिये। वहीं परिजनों का आरोप है कि वह बिजली का काम नही जानता था और टोनी महाराज ने उसे जबरजस्ती भेजा। मृतक की एक बेटी व पत्नी के पेट मे 4 माह का बच्चा है। मुआवजा 50 लाख रुपये परिजन मांग रहे हैं।
परिजन बोल रहे झूठ!
वही जब परिजनों द्वारा टोनी महाराज पर लगाये जा रहे आरोप व मृतक के बिजली के काम न जानना बताने की बात सार्वजनिक हुई तो मंदिर परिसर सहित अन्य लोंगो के बीच चर्चा होने लगी की युवक के पिता हलवाई व युवक खुद बिजली का काम करता था, वह मंदिर में कई बार बिजली बना चुका है, जो सार्वजनिक है। इसके अलावा युवक ठेका भी बिजली कार्य का लेता था। ऐसे में यह आरोप गलत है। वही कुछ अन्य लोंग भी जिन्होंने युवक से काम कराया उनके नाम की भी चर्चा हो रही थी कि उनके घर युवक ने पूरी बिजली फिटिंग की है।
को पहले पुजारी के परिजन अस्पताल लेकर गए जहां उसकी