सीधी। जिले की बेटी अंशिका गुप्ता ने मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल जीतकर सीधी जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि महज 17 साल की अंशिका गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफल आईएसएसएफ महिलाद्ध वर्ग की खिलाड़ी हैं। अंशिका वर्तमान में डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही हैं। हाल ही मे अंशिका गुप्ता ने 25वीं मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जो की इन्दौर के द एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनैशनल स्कूल में 31 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में अंशिका ने कुल 5 मेडल को अपने नाम किया जिसमें आईएसएसएफ 10 मीटर पीप साइट महिला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल, आईएसएसएफ 10 मीटर पीप साइट यूथ महिला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल, आईएसएसएफ 10 मीटर महिला टीम गोल्ड मेडल, आईएसएसएफ 10 मीटर जूनियर महिला टीम गोल्ड मेडल एवं आईएसएस एफ 10 मीटर पीप साइट जूनियर महिला इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि अंशिका गुप्ता शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई पूजा फर्नीचर के संचालक विश्वनाथ गुप्ता छोटू की बेटी हैं और उनकी इस सफलता से पूरे जिले भर में हर्ष का माहौल है बधाई देने वालों का उनके यहां ताता लगा हुआ है।