रीवा/उमरिया.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में स्थित किले में बांधवाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के दिन दर्शन के लिए श्रद्धालु आते जाते थे। मंदिर पहुंचने के लिए पूरे जंगल से होकर जाना पड़ता था। जहां पर की जंगली हाथियों की मूवमेंट है, जिसके बाद प्रबंधन ने मंदिर में आने जाने पर रोक लगा दी है। इस रोक को हटाने के लिए सिरमौर रीवा व विधायक दिव्यराज सिंह धरने पर बैठ गए है. बाधवाधीश के मंदिर में जन्माष्टमी के दिन रोक के बाद रीवा रियासत के युवराज दिव्यराज सिंह और उनके पिता पुष्पराज सिंह प्रशासन से नाराज होकर धरने पर बैठ गए। विधायक दिव्यराज सिंह और उनके पिता पुष्पराज सिंह स्थानीय लोगों के साथ ताला में धरने पर बैठे हुए हैं। पुरानी परंपरा को प्रशासन की रोक लगाए जाने से नाराज विधायक ने मंदिर में श्रद्धालुओं के आने जाने की रोक को हटाने की मांग की है। बताया गया की पुलिस ने मामले में विधायक दिव्यराज सहित भाजपा नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी व अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. तनाव की स्थिति बनी हुई hai. समर्थको में भारी आक्रोश है.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now