रीवा। रीवा के ख्यातिलब्ध तेज गेंदबाज और आईपीएल खिलाड़ी कुलदीप सेन का 28 अगस्त से दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआई के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि कुलदीप सेन को भारतीय टीम के बैकअप प्लेयर के रूप मे चुना गया है और उन्हें एशिया कप के लिये भारतीय टीम के साथ शीघ्र जुडऩे के निर्देश दिये गये । जैसे ही यह खबर रीवा पहुंची, संभाग के ख्ेाल प्रेमियों में ख्ुाशी की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि इस समय कुलदीप रीवा में ही थे तथा रोज अपने कोच एरिल एंथोनी की देख-रेख में अभ्यास हेतु स्टेडियम जाते थे । भारतीय टीम मे चुने जाते ही वो 23 अगस्त को सुबह भारतीय टीम से जुडऩे हेतु रवाना हो गये । रीवा से रवाना होने के पहले कुलदीप ने कहा कि यह सुखद सूचना मुझे अचानक ही मिली। यदि खेलने का अवसर मिला तो मैं अपनी क्षमता का शत प्रतिशित प्रयास करूंगा व अपने प्रदर्शन से रीवा संभाग , मध्यप्रदेश व भारत का सम्मान बढ़ाने की कोशिश करूंगा । उन्होने कहा कि माता-पिता, कोच , आरडीसीए एवं शुभचिंतको की दुआओं एवं आशीर्वाद से यह दिन आया है।
149 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कर सकते हैं गेंदबाजी
विदित हो कि दायें हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन ने अर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था । उनके पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहा में एक छोटी सी सैलून की दुकान है । घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करनके के कारण इस वर्ष उनका चयन आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम मे किया गया था। आईपीएल में खेलते हुये कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी की गति व धार से सभी को प्रभावित किया जिसके कारण ही वो आज भारतीय टीम के बैकअप खिलाड़ी के रूप मे चुने गये हैं । गति के मामले में कुलदीप सेन की गिनती भारत के श्रेष्ठ 5 तेज गेंदबाजों मे की जाती है। आईपीएल में भी उन्होने 149 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदे फेंकी थी ।
इस अवसर पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि देश की टीम में चुना जाना हर
खिलाड़ी का सपना होता है और आज ये सपना साकार कर कुलदीप ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है व रीवा संभाग एवं मध्यप्रदेश का सम्मान बढ़ाया है । आने वाले समय संभाग एवं प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिये भी वो प्रेरणा का स्त्रोत होंगे । सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि कुलदीप का आईपीएल के पश्चात भारतीय टीम के स्टैंड बाय के रूप मे चुना जाना इस बात का द्योतक है कि राष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन खेल से वो एक विशेष छाप छोडऩे में सफल रहे हैं व आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के द्वार पर खड़ें हैं । पूरा विश्वास है कि वो आने वाले समय मे रीवा संभाग एवं प्रदेश का गौरव बढ़ायेंगे । कुलदीप को गेंदबाजी की बारीकियां सिखाने वाले उनके प्रारंभिक गुरू व संभागीय क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि एक कोच के रूप मे मेरे पास शब्द नहीं है। मुझे गर्व है कि कुलदीप मेरा शिष्य है । इनके अतिरिक्त आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह सचिव समीर टंडन, अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्दीकी, संभाग के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, राजेश शुक्ला, फरीद खान, शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, संजय सिंह, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान, रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता , वासुदेव सिंह, प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू ख्ुाशलानी, डॉ दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव एवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, राहुल शर्मा, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, रोहित सिंह, विकास सिंह सहित जिला क्रिकेट सघों सतना व सीधी के सचिव आनदं सिंह,उपेंद्र सिंह व सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
000000000000