रीवा। नगर निगम में नारियल फोडऩे की राजनीति की चर्चाएं तो आम ही थी लेकिन इस पर बड़े खुलासे भी अब होने लगे हंै, रीवा के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने विकास की बात कहते हुए 300 फर्जी भूमिपूजन किए है, यह खुलासा खुद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया है। इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है, चर्चाओं में कहा जाने लगा है कि अब तक पूर्व मंत्री को लोग नारियल फोडऩे वाले नेता कहते ही थे कि अब इस पर बड़ा खुलासा भी हो गया है। हालांकि महापौर के इस बड़े खुलासे के बाद अब तक पूर्व मंत्री कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह है मामला…
बता दें कि अजय मिश्रा बाबा द्वारा महापौर पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन किए जा रहे हैं, इन भूमिपूजनों में किसी प्रकार का कोई फालते खर्च नहीं जैसे न ही टेंट लगाया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का तामझाम है, इसमें सिर्फ एक नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया जा रहा है, महापौर सहित वार्ड के पार्षदों से यह भूमिपूजन कराए जा रहे हैं। जिस पर भाजपाईयों ने आपत्ति जताई थी निगम अध्यक्ष की मीटिंग में कहा गया कि जिन कार्यो के भूमिपूजन हो चुके हैं वहां भूमिपूजन दोबारा न कराए जाए जिसके बाद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने यह बड़ा खुलासा किया कि पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा जो भूमिपूजन किए गए थे उनके वर्क आर्डर नहीं जारी हुए थे और बिना वर्कआर्डर जारी किए भूमिपूजन करने का कोई नियम नहीं है, वह पूरी तरह से फर्जी भूमिपूजन था, इसलिए अब वर्कआर्डर जारी कर भूमिपूजन किए जा रहे हैं। भाजपा में सादगी और जनता के रुपए बचाकर किए जा रहे भूमिपूजन से बौखलाहट है क्योंकि उनको तामझाम और दिखावा वाले भूमिपूजन पसंद है जिसमें जनता के रुपए के साथ-साथ अधिकारियों के समय की बर्बादी होती थी। उन्होंने कहा कि अब जो कार्य हो रहे हैं वह नियम से हो रहे हैं, नियम विरूद्ध तरीके से किए गए कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
चुनाव के समय फूटे नारियल…
बता दें कि नगर निगम में महापौर और पार्षदों के चुनाव के पहले जमकर भूमिपूजन और लोकार्पण हुए, तब भी इस बात को लेकर सवाल खड़ा किया गया था कि बिना कार्यादेश के भूमिपूजन व बिना काम पूरा हुए ही लोकार्पण किया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले भी बड़े खुलासे इस तरह के हुए थे और पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के भूमिपूजन व लोर्कापण को लेकर सवाल खड़ा किया गया था।