रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यात्री टे्रन के लोको पायलट को अब भारी भरकम लाइन बॉक्स लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। पश्चिम मध्य रेलवे टे्रन के इंजन में बने केबिन में कॉमन लाइन बॉक्स रखवाने की व्यवस्था बना रहा है। शुरूआती चरण में रेवांचल टे्रन में यह कॉमन लाइन बॉक्स दिया गया है। अब अन्य सभी टे्रनों में भी उक्त बॉक्स रखवा दिये जायेेेंगे, जिससे लोको पायलट व क्रू मेम्बर को काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि अभी तक टे्रन चालक यानि लोको पायलट एक काला लोहे का बक्सा साथ में लेकर चलते थे। यह कॉमन लाइन बॉक्स प्रत्येक क्रू कर्मचारी को आवंटित होता रहा है। इसमें ड्यूटी के दौरान काम आने वाले उपकरण, हरी एवं लाल झण्डी, रोडमैप पुस्तिका, जीएस एंड आर तथा एक्सीडेंट पुस्तिका आदि रहती है। इस कारण लाइन बॉक्स काफी भारी हो जाता है। अभी तक इस लाइन बॉक्स को इंजन से प्लेटफार्म पर रखने का काम बॉक्सबाय कर्मचारी करते रहे। ये प्रक्रिया हर बार कू्र मेम्बर या लोको पायलट के बदलने पर होती रही, जिससे अतिरिक्त मेहनत व समय जाया होता रहा। इन झंझटों से बचने के लिए रेलवे ने कॉमन लाइन बॉक्स की व्यवस्था दी है। आधुनिक कॉमन लाइन बॉक्स में लोको पायलट को कुछ अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now