रीवा। शहर में 6 माह पूर्व अधिवक्ता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग का रहस्य अब भी बरकरार है, खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। अधिवक्ता ने आगजनी की घटना को लेकर रीवा में पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे और जब सुनवाई नहीं हुई तो उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग उठाई थी। शिकायती पत्र को देखने के बाद दिग्विजय सिंह ने रीवा आईजी को पत्राचार किया है। कहा है कि इस मामले में तत्काल आरोपियों को पकड़ा जाए और घटना का खुलासा किया जाए।
क्या है पूरा मामला…
सूत्रों की मानें तो सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत न्यू पचमठा कालोनी घोघर में अधिवक्ता एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद का मकान बना है। बताया गया कि वह गत 14 मार्च 2022 को परिवार सहित अजमेर दरगाह चादर चढ़ाने गए थे। इसी बीच 15 मार्च की रात अज्ञात बदमाश घर में चोरी की नियत से दाखिल हुए। जिन्होंने जरूरी सामग्री चुराकर लाइसेंसी बंदूक ले गए। अधिवक्ता का आरोप है कि चोरों ने अपनी करतूत छिपाने के लिए घर में आग लगा दी थी। 16 मार्च को वारदात की जानकारी मिलने पर परिवार 17 मार्च को राजस्थान से रीवा पहुंचा। देखा कि घर के सभी जरूरी दस्तावेज, गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया है। अधिवक्ता ने नवीउल्ला खान उर्फ नेब्बू पर घटना में शामिल होने के आरोप लगाए है। फिर भी सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया।
०००००००००००००००