सतना. तीज त्योहार को लेके बाजार में पूजन सामग्री बेंच रही दो महिलाये आपस में लड़ पड़ी. पहले तो महिलाओ के बिच बातचीत का झगड़ा हो रहा था लेकिन देखते ही देखते दोनों महिलाओ के बिच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि मामला थाने नहीं पहुंचा न ही कोई शिकायत किसी पक्ष से हुई है लेकिन इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो शोसल मिडिया में वायरल कर दिया गया अब यह वीडियो जमकर सोसल मिडिया में वायरल हो रहा है. घटना शहर के सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र की है. फुटपाथ में सामान खरीदने आए ग्राहक को लेकर आपस में दोनों महिलाओ के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच एक दूसरे का बाल पकड़ कर जमकर मारपीट शुरू हो गई पुलिस दोनों महिलाओं को थाना में बुलाकर जानकारी प्राप्त की लेकिन आपसी रजामंदी के कारण दोनों महिलाओं ने f.i.r. नहीं थी फिलहाल या वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.