रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से नागपुर जाने वाले यात्रियों को 3 सितम्बर तक कठिनाई होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक उक्त टे्रन के संचालन पर रोक लगा दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जारी सूचना के अनुसार इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बताया गया कि गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 31 अगस्त एवं 3 सितम्बर को नहीं चलेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से 1 सितम्बर और 4 सितम्बर को निरस्त रहेगी। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बार टे्रन का संचालन स्थगित किया जा रहा है। इसके पहले 31 जुलाई और 6 अगस्त से भी टे्रन का संचालन 3-3 दिन के लिए स्थगित किया गया था। अब फिलहाल नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अगले एक महीने यही स्थिति बनते रहने का अनुमान है।
०००००००००००००००००००