रीवा। अपने मामा के घर आया नाबालिक बुधवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंधो में कुंड में डूब गया। जब तक की जानकारी पुलिस को होती और मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचती नाबालिक गायब हो चुका था। हालांकि संर्चिंग की गई लेकिन नाबलिक नहीं मिला और आज फिर एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग करेगी। जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ के मड़वा गांव में अपने मामा के घर सतना के सन्नेही गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर सोनू केवट पिता अशोक केवट आया हुआ था। वह अपने मामा के परिवार जनो के साथ खंधो माता मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था, जहां वह नहाने के दौरान कुंड में समा गया, आस-पास के लोगो व उसके परिवार जनो ने सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी। टीम ने कुंड सहित आस-पास सर्चिंग शुुरु की लेकिन नाबालिक नहीं मिला। गुरुवार को सर्चिंग के दौरान नाबालिक मिला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया है और हंगामा कर रहें हैं हालांकि प्रशासन माहौल को शांत कराने में लगा हुआ है.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now