रीवा। रीवा जिले की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले एक रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो जान- पहचान के युवक ने झांसा देकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस दौरान उसने पीड़िता के फोटो और वीडियो बना लिए, उसी वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से बार-बार बलात्कार करता रहा। रीवा जिले की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। वही बतायाथा भी गया की पीड़िता के साथ आरोपी अपने जनपहचान वालो के घर लेजाकर रेप करता था और हर बार एक नया वीडियो बना लेता फिर उसे वायरल करने की धमकी देता। आरोपी से तंग आकर पीड़िता ने उसे मिलने से इंकार कर दिया जिसके बाद उसने वीडियो वायरल कर दिया और रिश्तेदारों को भेज दिया। वीडियो पीड़िता के घर तक पहुंचा और मामले का खुलासा हुआ। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि विकास मिश्रा पुत्र हरीशचंद्र मिश्रा 22 वर्ष निवासी तिघरा थाना सेमरिया को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ सेमरिया थाना अंतर्गत 17 वर्षीय किशोरी बलात्कार के बाद वीडियो वायरल करने की शिकायत लेकर 1 सितंबर को महिला थाने आई थी। पीड़िता का संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। बलात्कार की पुष्टि होने के बाद अपराध क्रमांक 147/22 आईपीसी की धारा 376 (2) (एन), 506, 67ए आईटी एक्ट, 1/4 पास्को एक्ट का मामला दर्ज करा लिया है।