सतना। शहर के स्टेशन रोड से लगी हुई करोड़ों रुपए की कीमत की बेशकीमती जमीन पर फिर विवाद सामने आया है। इस बार यह विवाद कब्जे को लेकर हुआ है। मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसमे एक महिला के साथ मारपीट कर दी गई।
महिला कोर्ट के आदेश पर अदालत की टीम के साथ जमीन पर कब्जा लेने पहुंची थी लेकिन कब्जाधारी द्वारा यह कार्य कर दिया गया। मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हासिल जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड से सहकार भवन जाने वाले मार्ग पर स्थित लगभग 13 हजार वर्गफुट जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार की दोपहर हुए विवाद में सुनीता अच्छडा नाम की महिला के साथ मारपीट की गई है। सुनीता अपने पक्ष में अदालत का आदेश लेकर कोर्ट की टीम के साथ वहां पहुंची थी।
बताया जाता है कि जिला अस्पताल के पास रहने वाली सुनीता अच्छडा के पिता की लगभग 13 हजार वर्गफुट जमीन पर वाहिद गफ्फार नाम के मुस्लिम व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था जिसको लेके मुकदमा चल रहा था। मुकदमेबाजी के बीच ही सुनीता के माता पिता मुरलीधर अच्छडा की मृत्यु हो गई। अब अदालत से सुनीता अच्छडा के पक्ष में आदेश हो गया।
वह मुकदमा जीत गईं तो उसे कब्जा दिलाने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा।शनिवार को जब सुनीता वहां पहुंची तो वाहिद गफ्फार पिता अब्दुल गफ्फार उससे विवाद करने लगा। उसने सुनीता के साथ मारपीट कर दी। उसने सुनीता को घर के अंदर घसीट लिया और छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा।
शोर हुआ तो अदालत के आदेश पर पहुंची टीम वहां पहुंच गई, जिसके बाद वाहिद ने सुनीता को धक्के देकर घर से बाहर कर दिया। इसकी सूचना जब विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भी वहां पहुंच गए। हंगामे के बीच टीआई सिटी कोतवाली एसएम उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने अदालत के आदेश की अवमानना करने और महिला के साथ मारपीट करने वाले वाहिद गफ्फार को हिरासत में ले लिया और थाना ले आई।