सतना. उचेहरा थाना इलाके में एक छात्रा के अपहरण और अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दो बदमाशों ने मिलकर कोचिंग क्लास जा रही छात्रा का बाइक से अपहरण कर लिया था। छात्रा को किडनैप कर बदमाश जंगल ले गए थे। जंगल में पहले से मौजूद दो बदमाशों को छात्रा को सौंप दिया गया। उनमें एक बदमाश छात्रा पर शादी करने का दबाव डालने लगा। किशोरी के मना करने पर सभी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। बताया गया कि छात्रा की चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद दो-तीन लोग दौड़े, जिसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 9 बजे छात्रा कोचिंग जा रही थी।
महर-उचेहरा मार्ग में परिहार ढाबा के पास आदित्य कुशवाहा व अजय कुशवाहा नाम के बदमाशों ने छात्रा का रास्ता रोका और मुंह दबाकर जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर न्यायालय परिसर के सामने जंगल में ले गए। वहां पवन कुशवाहा व शुभम कुशवाहा पहले से मौजूद थे।
पवन कुशवाहा ने छात्रा से कहा कि मुझसे शादी करनी पड़ेगी और बुरी नियत से इसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बताया गया कि जंगल में छात्रा के साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ डाले। भागने के पहले चारों बदमाशों ने छात्रा को धमकाया कि घटना के बारे में किसी से बताया तो परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस ने बताया कि छात्रा को बाइक से उठाने वाले आरोपी आदित्य व अजय धमनहाई गांव के रहने वाले हैं। वहीं शादी का दबाव बना रहा पवन और उसका साथी खोखर्रा के हैं। बदमाशा लंबे अर्से से छात्रा को तंग कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 354, 294, 506, 34 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाहां से सभी को उप जेल नागौद भेजा गया है। कार्रवाई में एसआइ एसएस वर्मा, एएसआई बेबी तरन्नुम, महीप तिवारी, निखिल यादव आदि शामिल रहे।