सिंगरौली. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल पार्टी के तय सांगठनिक संरचना के मुताबिक नवंबर में समाप्त हो रहा है।चेहरा बदलना तय माना जा रहा है।
इस बात की भनक लगने के बाद पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के बीच कोशिश तेज हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के एक दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में नेताओं के बीच दबदबा दिखाने की कवायद को इसी का नतीजा माना जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष का जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम रहा हो या फिर ग्रामीण अंचल में दबदबा दिखाने के लिए समर्थकों का प्रयोग किया गया।पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेताओं के लिए जिंदाबाद का नारा लगाया जाना और बरगवां में विधायक आवास पर पूर्व विधायक के नाम की गूंज दबदबा दिखाने का हिस्सा रही है।
इतना ही नहीं करीब 15 दिनों से पार्टी पदाधिकारियों की भोपाल तक दौड़भाग शुरू हो गई है। तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का वक्त नजदीक है और चेहरा बदलने की चर्चा सुर्खियों में है। इस कयासबाजी के पीछे की वजह हाल में हुए निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रहा है। महापौर के टिकट को लेकर मची खींचतान वजह मानी जा रही है।