रीवा। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। यहां जांच की विशेष सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। 23 तरह की जांचें पहले ही आधुनिक लैब में की जा रही हैं और इसी क्रम में खून की जांच के लिए दो विशेष मशीनें इंस्टॉल की गई हैं। इन मशीनों से इमरजेंसी में खून की कई बड़ी जांचें की जा सकेगी। इसकी सुविधा जिला अस्पताल में शुरु कर दी गई है। जिला अस्पताल में नई एबीजी (ब्लड गैस एनेलाइजर) मशीन आ गई है। माना जा रहा है कि इस मशीन के आने के बाद से जिला अस्पताल सांस के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक यह जांच सुविधा रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही शुरु थी, लेकिन अब इसका लाभ जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को भी मिल सकेगा। कभी रेफर सेंटर बना जिला अस्पताल अब आम मरीजों के लिए काफी सफल साबित हो रहा है। वहीं अब आईसीयू के साथ अस्पताल में नई एबीजी मशीन आ गई है। बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. केपी गुप्ता के विशेष प्रयासों से जिला अस्पताल की सुविधाओं में काफी वृद्धि हुई है।
———–
इन जांचों के लिए विशेष है मशीन
जानकारी के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ होने से परेशान मरीजों के उपचार में यह मशीन काफी फायदेमंद साबित होगी। इस मशीन से आसानी से पता चल सकेगा कि मरीज के खून में आक्सीजन की कितनी मात्रा है या फिर इसे कितनी आक्सीजन की जरूरत है। शुगर मरीजों के उपचार में काफी लाभदायक होगी। सोडियम, क्लोराइड वाइकार्बोनेट सहित अन्य बड़ी जांचों के लिए यह मशीन सुविधा देगी। इस मशीन से खून की जांच की रिपोर्ट भी तुरंत मरीज को मिल सकेगी।
———-
अब पता चलेगा असली कारण
अक्सर अस्पताल में सांस रोग से ग्रसित मरीजों का उपचार डाक्टर कोरोना या फेफड़ों में इंफेक्शन मानकर करते हैं। जिस कारण मरीज की वस्तुस्थिति का पता नहीं चल पता है। इस मशीन के जरिए मरीज के खून में आक्सीजन की कमी व अधिकता का आसानी से पता चल सकेगा। मरीज को सही समय पर उपचार मिल सकेगा।
———
दोनों मशीनें इंस्टॉल, जांच शुरू
इन दोनों एबीजी मशीनों को इंस्टॉल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक मशीन को आईसीयू में इंस्टॉल किया गया है, जिसमें बड़ी उम्र के रोगियों की जांच होगी और एक मशीन को बच्चों के लिए एसएनसीयू में इंस्टॉल किया गया है। इस मशीन में गंभीर रोगियों के धमनी से ब्लड निकालकर मशीन में जांच लिया जाएगा।
——-
वर्जन
जिला अस्पताल में दो एबीजी (ब्लड गैस एनेलाइजर) मशीने इंस्टॉल की गई हैं, इससे खून की जांच सुविधा में विस्तार होगा। कई बड़ी जांचें आसानी से की जा सकेंगी और जांच रिपोर्ट भी तत्काल मिलेगी।
डॉ. केपी गुप्ता, सिविल सर्जन जिला अस्पताल रीवा
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now