सतना। प्रदेश के 16 जिलों में पोलियो का संक्रमण फैलने की आशंका है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए आगामी 18 सितंबर से विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के इन 16 जिलों में रीवा संभाग से सतना जिले को शामिल किया गया है। हालांकि अन्य तीन जिले फिलहाल पोलियो से सुरक्षित हैं। सतना में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इनकी संख्या यहां लाखों में है। जानकारी के मुताबिक सतना सहित प्रदेश के अन्य चिंहित जिलों में कुछ लोगों के अफगानिस्तान से लौटकर आने का अनुमान है। इसके अलावा केंद्र सरकार की टेक्निकल कमेटी ने दूसरे मापदंडों को ध्यान में रखकर प्रदेश में सतना और अन्य 15 जिलों को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अभी पोलियो वायरस पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले साल जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया तो इस दौरान यहां से निकले लोग दुनिया के अनेक देशों में गए। यूएसए और मलावी समेत एक दो अन्य देशों में पोलियो वायरस पाया गया है। आशंका है कि अफगानिस्तान से माइग्रेट हुए लोगों के कारण यह वायरस दूसरे देशों में पहुंचा होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हाई रिस्क जिलों में पल्स पोलिया अभियान चलाया जा रहा है। सतना में भी अफगानिस्तान से लोगों के आने की जानकारी केन्द्र तक पहुंची है। इसके अलावा अन्य कुछ कमियों को देखते हुए सतना को 16 जिलों में शामिल किया है। बता दें कि पोलियों से प्रदेश में राहत के बाद इस प्रकार का हाई अलर्ट से हड़कंप मचा हुआ है। सतना सहित अन्य जिलों में 18 सितंबर को स्वास्थ्य संस्थाओं के अलावा अन्य चिह्नित स्थानों पर शिविर लगाकर पोलिया ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके बाद 19 और 20 सितंबर को टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएंगी।
००००००००००००००००००