रीवा। नेताओं के कहनी और करनी में बहुत अंतर होता है, यह वाक्य आम ही आपको सुनने को मिल जाएगा, इसकी बड़ी वजह भी है क्योंकि रीवा के नेताओं ने वादे तो किए लेकिन निभाया नहीं लेकिन अब इस वाक्य में रीवा की जनता बदलाव करने लगी है और यह भी कहा जाने लगा है कि नहीं कुछ नेता जो कहते हैं वह करते भी हैं, ऐसा महापौर अजय मिश्रा बाबा के लिए कहा जा रहा है क्योंकि अजय मिश्रा बाबा ने महापौर चुनाव के पूर्व व्यवस्थित यातायात का वादा रीवा की जनता से किया था और चुनाव जीतने के बाद वह उस कार्य में लगे हुए हैं, हालांकि सत्ताधारी नेता अड़चने खड़ी कर रहे हैं।
बता दें कि यातायात व्यवस्थित करने सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर पार्किंग से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया और इसके बाद गल्लामंडी जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा 8 हजार वर्गफीट में जनता को दी हैं। इसके बाद गुरुवार को महापौर बिना लाव-लश्कर के अकेले ही गुरुवार को न्यू बस स्टैंड फ्लाई ओवर की पार्किंग को व्यवस्थित कराने पहुंच गए और व्यवस्थित भी कराया। इस पूरे एरिया को व्यवस्थित कराया गया है। इस दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू सहित अमित चतुर्वेदी व अन्य नेता सहित सामान थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि कार्यवाही के दौरान जोन 4 के अतिक्रमण प्रभारी व दस्ता पूरी तरह से नदारद रहे।
०००००००००००