रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के संघर्ष के साथी रहे 75 वर्षीय रामअनुग्रह तिवारी गुरुवार को स्वर्गारोहण कर गए। उनका हृदयाघात से निधन हो गया। श्री तिवारी के निधन की समाचार सुनकर विस अध्यक्ष गिरीश गौतम भोपाल के सारे कार्यक्रम रद्द कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने तिवनी जायेंगे। इस संबंध में विस अध्यक्ष के निज सचिव पुष्पेंद्र गौतम पप्पू ने बताया कि स्व. तिवारी विस अध्यक्ष के साथ हर कठिन परिस्थितियों में भी साथ रहे। बताया कि वह पिछली साइकिल यात्रा में भी साइकिल चलाया था। बताया कि वह नि: स्वार्थ भाव से विधानसभा अध्यक्ष के प्रति समर्पित थे। पप्पू ने कहा कि श्रीतिवारी के निधन एनहें व्यक्तिगत छति हुई है वह उसे पितामह के रूप स्नेह रखते थे।