नई दिल्ली. मिडिया सूत्रों कि माने तो टीवी9 भारतवर्ष में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहै हैं जो चैनल के खिलाफ ही काम कर रहें हैं या रहे हैं. कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किए जाने की सूचना है व कुछ दिन के लिए छुट्टी किए जाने कि बात भी सामने आ रही हैं. संस्थान विरोधी गतिविधियों में शामिल होने कि आशंका पर ऐसे लोंगो को संसथान चिन्हित कर उनसे लिखित रूप से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबि सोशल मीडिया पर कुछ एकाउंट क्रिएट कर उसके माध्यम से टीवी9 प्रबंधन के कुछ लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. बाद मे पता चला कि कुछ संसथान के लोग ही इन गतिविधियों मे शामिल थे और इन गाली गलौज वाले अकाउंट से जुड़े हुए थे. ये सभी लोग संत प्रसाद के करीबी या उनके द्वारा नियुक्त बताए जाते हैं.यही नहीं, बताया जाता है कि ये लोग दूसरे चैनल के प्रोग्राम्स / शोज को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे थे, उन्हें रीट्वीट करके. मीडिया सूत्र बताते हैं कि सात-आठ लोगों को ईमेल के जरिए शो-कोज़ नोटिस भेजा गया है. कइयों को सस्पेंड कर दिया गया है. दो लोग चैनल के ग्रुप्स में अपनी बात लिख कर एग्जिट हो गए हैं.उधर, टीवी9 के एचआर डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही एक मीटिंग बुलाकर सबूत दिए जाएंगे. उधर नोटिस पाने वालों में से कुछ का कहना है कि मैनेजमेंट ‘सोशल मीडिया’ पॉलिसी को आधार बनाकर लोगों की टारगेट किलिंग में जुट गया है.
ऐसी हैं नोटिस…