सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. शहरी क्षेत्र के अमहिया थाना अंतर्गत के सुभाष तिराहे पर केक एंड मोर नाम से संचालित दुकान में शनिवार की तड़के आग भड़क गई। दुकान के भीतर रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता हैं कि इस घटना के बाद व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह वॉक करने वाले लोगों ने दुकान में लगी आग को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। दुकान संचालक धीरेन्द्र सिंह का कहना है कि आग उनकी दुकान की लगभग सभी मशीने एवं ओवन सिस्टम के साथ ही फर्नीचर, एसी आदि जल गया है.
इस घटना में उन्हे 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है, क्योंकि ब्रेकरी के लिए उन्होने सभी तरह की मशीने लगा रखी थी। दुकान संचालक का कहना है कि रात में उन्होंने जब दुकान बंद की थी.
तो कोई ऐसी समस्या नजर नही आई थी, जिससे आग लग सकें, उनका कहना है कि बिल्डिंग में लाइट की कुछ समस्या रहती है और माना जा रहा है कि शार्ट सक्रिट से आग लग सकती है।
उन्होने मीडिया को बताया कि 16 लाख रूपये कर्ज लेकर उन्होने दुकान खोली थी और इसमें ब्रेकरी के सभी तरह की मशीने आदि लगाई थी। आग से सब कुछ जल गया है।