सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी. बोलचाल पर आमतौर पर कहा जाता है कि अब जानवरो मे इंसान से ज्यादा स्नेह और मोह है. इसके उदहारण भी आम तौर पर देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों शोसल मीडिया मे सीधी संजय दुबरी नेशनल पार्क का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे एक बाघिन कि ममता उसके बहन के बच्चो के प्रति देखा व बताया जा रहा है. इस वायरल विडीओ कि काफी तारीफ़ और चर्चाये प्रदेश सहित अन्य जगहों पर हो रही हैं.
क्या है मामला…
बता दें कि सीधी के संजय डुबरी नेशनल पार्क मे बाघिन T-28 ने 3 शावकों को जन्म दिया था.करीब 7-8 माह बाद बाघिन कि मौत हो गई. शावकों के छोटे होने के कारण उन्हें उनकी मौसी यानि कि T-28 की बहन T-18 के पास छोड़ा गया.प्रबंधन इस बात को लेके चिंतित था कि बाघिन शावकों के साथ कैसा व्यवहार करेगी लेकिन देखते ही देखते बाघिन का स्नेह शावकों के प्रति बढ़ गया और वह अपने3 शावकों के साथ अपने बहन के शावकों को भी स्नेह और प्यार से पाल रही है.मौसी माँ के इस स्नेह को देख प्रबंधन भी हैरान है और उम्मीद से ज्यादा स्नेह मौसी माँ से बच्चो को मिल रहा है. बताया गया कि मौसी माँ बाघिन T-18 पहली बार माँ बनी है.फिर भी वह 6 शावकों कि देखभाल भूत अच्छी तरह से कर रही है. उनको शिकार करने के साथ साथ अन्य गतविधियां सीखा रही है.