डेमो पिक.
रीवा. जिले मे बलत्कार के मामले bdhte ही जा रहें हैं. आये दिन कहि न कहि इस प्रकार के मामलो कि शिकायत जिले मे हो रही है. बीते सोमवार को गढ़ थाना क्षेत्र में बेटी के अपहरण व बलात्कार कि शिकायत कि गई थी. घटना से दुखी बेटी के पिता ने जहर निगल लिया। जिसे एसजीएमएच मे भर्ती कराया गया, फिलहाल, संजय गांधी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पीड़िता ने दो दिन पहले गढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया है कि धाराविभा निवासी आरोपी अरुण तिवारी (35) ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसे अगवा कर जबरदस्ती घर ले जाकर बंधक बना लिया और पांच दिन तक ज्यादती करता रहा। आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूटकर घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। इस घटना से बेटी के पिता काफी दुखी थे उन्होंने मंगलवार को घर में रखा कीटनाशक पी लिया। फिलहाल, हालत में सुधार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेटी के साथ हुए ज्यादती से पिता काफी आहत थे। इसके कारण ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। बता दें कि जिले मे बेटियों व महिलाओ के साथ बढ़ रही ज्यादती से इस प्रकार के मामले सामने आने लगे हैं.