रीवा। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2023 में कक्षा नवीं में रिक्त सीटों में पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि पात्र विद्यार्थी प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विद्यार्थी को वर्तमान शिक्षा सत्र में किसी शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल में कक्षा आठ में अध्ययनरत होना चाहिए। उसका जन्म एक अप्रैल 2008 तथा 30 अप्रैल 2010 के मध्य होना चाहिए। प्रवेश के संबंध में अन्य जानकारियाँ नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओभी डॉट इन पर प्राप्त की जा सकती हैं।
००००००००००००