सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. जिले में महिलाएं व बेटियां अब बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं, आये दिन उनके साथ हो रही हैवानियत और छेड़छाड़ के मामले इसका बड़ा प्रमाण हैं. बता दें कि नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी ने घर में रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ करदी वह उसी वार्ड में रोजाना सफाई करने जाता था और किशोरी को घर में अकेला देख गंदी हरकत कर डाली. मामला खुला तो सफाई कर्मचारी सहित उसके दरोगा ने माफ़ी मांगी और उसे वार्ड से हटा दिया. इधर किशोरी कि माँ ने जमकर चप्पलो से आरोपी कि पिटाई कि है.
क्या है मामला…
मीडिया सूत्रों के अनुसार वार्ड 11 में सफाई करने वाले कर्मचारी विनोद द्वारा किशोरी को घर में अकेला देख उसे गेट खोलने को कहा जब गेट नहीं खोला तो उसे गेट में आने को कहा और जब किशोरी गेट पर आई तो आरोपी ने गेट से हाथ अंदर डाल कर किशोरी के साथ अश्लीन हरकत की और जब किशोरी ने इसका विरोध करते हुए उसके हाथ में पेन मारा तो वह मौके से भाग निकला. शाम को जब किशोरी की माँ घर पहुंची तो किशोरी ने उसे पूरी आपबीती बताई जिसके बाद किशोरी की माँ ने उक्त सफाई कर्मचारी को आस-पास धूड़ा और जब वह नहीं मिला तो वह घर आ गई.
चप्पलो से की बेदम पिटाई…
बता दें की आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे की वह फिर दूसरे दिन उसी जगह पर पहुंच गया और ताक झांक करने लगा. मामले की जानकारी जब महिला को हुई तो उसने उसे पकड़ लिया और चप्पलो से बेदम पिटाई की. घटना देख आस-पास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी महिला ने दी. हालांकि मामला थाने नहीं पहुंचा सफाई कर्मचारियों ने माफ़ी मांगी और ऐसी घटना दोबारा न होने की बात कही.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बता दें की आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया गया की वह सफाई कर्मचारी रोजाना ही वह आता था और कचरे व सफाई के बहाने घर के आस पास भटकता रहता है. हालांकि इस मामले में निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही फ़िलहाल सामने नहीं आई है.