सतना. शोसल मीडिया का उपयोग लापरवाही पूर्वक करना एक युवक को महंगा पड़ गया. आप भी सतर्क रहें और शोसल मीडिया का गलत उपयोग न करें.क्युकी पुलिस प्रसाशन द्वारा शोसल मीडिया के उपयोग पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भड़काऊ और गलत पोस्ट शेयर करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है. सतना पुलिस के मुताबिक एक वीडियो शोसल मीडिया में पोस्ट किया गया जिसमे बच्चा चोरी से जोड़ते हुए एक साधु की पिटाई बताई गई और इसे सतना का बताया गया. वीडियो शेयर होने के बाद पुलिस तक मामला पहुंचा जिसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वीडियो पुष्पेंद्र त्रिपाठी उर्फ गुड्डा ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर पोस्ट किया था। पुलिस ने पुष्पेंद्र त्रिपाठी उर्फ गुड्डा निवासी कोटर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोडिया ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें की पुलिस की चेतावनी के बाद भी शोसल मीडिया का दुरपयोग नहीं रुक रहा है.