logo pic.
रीवा। मीडिया सूत्रों की माने तो श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने मर्यादाएं तार-तार कर दीं। प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि मेडिकल छात्र, छात्रा से मिलने आधी रात को गल्र्स हास्टल के कमरे तक पहुंच गया। दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। मामला डीन तक पहुंचा तो बैठक बुला ली गई। दोनों छात्रों के अभिभावकों को तलब कर जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के पीटीएस में यूजी बालक छात्रावास, यूजी कन्या छात्रावास, यूजी कन्या छात्रावास हैं। एक गल्र्स हास्टल और ब्वायज हास्टल मेडिकल कॉलेज के पीछे संचालित है। इन हास्टल में सुरक्षा की नजर अंदाजगी अब भारी पडऩे लगी है। पीटीएस के संस्कृत छात्रावास में कुछ ऐसा कांड हुआ कि अब पूरा प्रबंधन ही हिल गया है। यह मामला यदि बाहर आए तो बवाल भी मचना तय है। मामला प्रेम प्रसंग का है। इतना ही नहीं, दोनों प्रेमी अलग अलग धर्म के हैं। यही वजह है कि प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। इस तरह की घटना पर बवाल न मचे इसके पहले ही स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बैठक बुला ली गई है। बैठक में तीन बिंदुओं पर सहमति बनी है। प्रेमी जोड़े की करतूतों को उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। इस पर निर्णय लिया गया है। इसके अलावा हास्टल में आने जाने वालों के लिए नई गाइड लाइन भी तय कर दी गई है।
READ ALSO- Rewa: एसडीएम सिरमौर पर महिला ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, वीडियो वायरल, बहुत कुछ बोली…
कमरे तक पहुंच गया था छात्र
मामला संस्कृत कन्या छात्रावास का है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले वर्ष 2017 के बैच के छात्र और छात्राओं ने नियमों को धता बताया। रात में छात्र छात्रा से मिलने कन्या हास्टल पहुंच गया। सभी की आंख में धूल झोंकते हुए वह सीधे छात्रा के कमरे तक पहुंच गया। किसी को इसकी भनक तक नहंी लगी। रात में छात्रा के कमरे से छात्र की आवाज आई तो छात्राओं ने शिकायत वार्डन से की। मौके पर प्रबंधन पहुंचा तो होश उड़ गए। छात्र और छात्रा दोनों ही कमरे में एक साथ पकड़े गए। इन दोनों की जमकर क्लास लगाई गई। नोटिस जारी किया गया। इतना ही नहीं कमरे में पकड़े जाने तक तो मामला ठीक रहा, लेकिन जब दोनों छात्रों के जाति और धर्म की बात सामने आई तो सब के होश उड़ गए। यही वजह है कि इस तरह की घटना पर पाबंदी लगाने के लिए आनन फानन में डीन को बैठक बुलानी पड़ी।
यह है चिंता की वजह
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की चिंता की सबसे बड़ी वजह छात्र के कन्या हास्टल में घुसने से ज्यादा दोनों के धर्म से है। दरअसल दोनों प्रेमी छात्रों का धर्म अलग अलग है। यही वजह है कि प्रबंधन की चिंता बढ़ी हुई है। प्रबंधन एलर्ट मोड पर है।
8 बजे तक खुलेगा पुस्तकालय, छात्रावास पर रहेगी पाबंदी
डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा ने गल्र्स हास्टल में इस तरह की घटना के सामने आने के बाद एमरजेंसी बैठक बुलाई। इसमें सभी हास्टल के छात्रपाल और सहायक छात्रपाल मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय पुस्तकालय का समय 8 बजे तक किया जाए। इसके अलावा छात्रावासों में अब रात 9 बजे के बाद आने जाने वालों का नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इसकी जानकारी छात्रपाल को भेजी जाएगी।
वर्सन…
कन्या छात्रावास में मिलने के लिए मीटिंग रूम बना हुआ है, लेकिन छात्र यहां से आगे बढ़ गया था। छात्रा के कमरे तक पहुंच गया था। यह कृत्य अमर्यादित है। दोनों को नोटिस जारी किया गया है। अन्य छात्र ऐसा न करें, इसके लिए सख्त कदम उठाया गया है।
डॉ अम्बरीश मिश्रा
पीआरओ, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
००००००००००००००००००