रीवा. नगर निगम की छठवीं परिसद का गठन हो चुका है. नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा है और परिसद अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय हैं. इसके आलावा 45 वार्डो के निर्वाचित पार्षद हैं.हम में से कई लोग ऐसे हैं जिनको अपने वार्ड के पार्सद की जानकारी है व उनके मोबाइल नंबर उनके पास हैं लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास उनके वार्ड के ही पार्षद के नंबर की ही जानकारी नहीं है. बता दे की कई बार मौखिक बोल चाल या फिर जरूरत पड़ने पर दूसरे वार्डो के पार्षद के नंबर की जरूरत या जानकारी पड़ती है या फिर शोसल मीडिया के इस दौर में घर बैठे शिकायत करने के लिए महापौर सहित पार्षद के नंबर की जरूरत पड़ती है. विंध्य वाणी के कई पाठको ने हमे नगर निगम के महापौर सहित अध्यक्ष व पार्षद के नंबर व नाम की जानकारी प्रकाशित करने की बात कही. तो हम आपको इस खबर में नगर निगम के महापौर सहित पार्षद के नंबरों की जानकारी देने जा रहें हैं. बता दे की सूचि नाम के साथ साथ वह किस पार्टी व वार्ड के पारसद है और उनका नंबर क्या है. जानकारी दी गई है.