रीवा। शोसल मीडिया व इंटरनेट के दुरुपयोग का बुरा असर मानव जीवन पर अब साफ दिखने लगा है, आलम यह है कि अब इससे कई जिंदगियां बरबाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं, इतना हीनहीं इनसे परेशान होकर लोग आत्मघाती कदम तक उठा रहे हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में रीवा में भी एक पोर्न स्टार सामने आई है, महिला को उसके पति ने ही पोर्न स्टार बताया है और उस पर प्रताडऩा का आरोप है, हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है वह कोर्ट में चल रहे मामले का परिणाम आने के बाद ही क्लीयर होगा लेकिन पति के आरोपो ने सवाल यह खड़ा कर दिया है कि रीवा जैसे छोटे शहर में ही इस प्रकार के काम रुपए कमाने के लिए किए जा रहे हैं।
पति ने यह बताई कहानी…
बता दें कि देश के एक बड़े अखबार ने पत्नी प्रताडि़त पतियों पर सर्वे किया जिसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले पति ने बताया कि उसकी शादी रीवा जिले में हुई है। वह मोबाईल चला रहा था, इसी बीच एक महिला की बिना कपड़े के तस्वीर का एक विज्ञापन मोबाईल पर दिखी देखने में वह उसकी पत्नी की तरह दिख रही थी जिसके बाद उसने उसे खोला तो उसमे बिग प्री व्यू देख वह हैरान रह गया। इस फोटो और वीडियों में उसकी पत्नी ही थी, यह देख उसने अपनी पत्नी के संबंध में जानकारी जुटाना शुरु कर दिया, रीवा में पत्नी के मायके से पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि उसके किसी डॉक्टर से संबंध थे, जो उसके वीडियो और फोटो लेकर वेबसाइट पर डालता था। दोनों इससे पैसा कमाते थे। शादी के बाद भी पत्नी इस गंदे काम में जुटी हुई थी और चोरी-छिपे यह काम कर रही थी। विंध्यवाणी यह सब जानने के बाद भी मैने पत्नी को मना किया कि वह इस काम को छोड़ दे लेकिन वह नहीं मानी और नाराज होकर अपने मायके वापस लौट गई। इतना ही नहीं उसने अपनी कमियों को छिपाने रुपयो के लालच में मुझ पर और मेरे माता-पिता, दो भाइयों और बहनों के खिलाफ उत्पीडऩ का केस दर्ज करा दिया। बताया कि वह दुबई में रहकर नोकरी करता है, जब वह -विंध्यवाणी- वहां से लौटा तो पेशी में न आने से उसे वारंट होने पर उसे लखनऊ में ही पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल मामला कोर्ट में है और मैं उसके चक्कर लगा रहा हूं।
पत्नी प्रताडऩा के कई मामले
बता दें कि रीवा सहित प्रदेश में पत्नी की प्रताडऩा के कई मामले परामर्श केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं, कई दफा इन प्रताडऩाओं से परेशान होकर पति जान भी दे देते हैं। दरअसल पिछले दिनों (तलाक उत्सव) कार्यक्रम की वजह से भोपाल देशभर में चर्चा में रहा। विरोध के चलते ये कार्यक्रम तो निरस्त हो गयाए लेकिन इसने समाज का ध्यान पत्नी पीडि़त पुरुषों की तरफ खींच लिया। इसी को लेकर देश के एक नामी अखबार ने इस संबंध में सर्वे किया है। हमारा आप तक ऐसी खबरो का पहुंचाने का एक मात्र उद्द्ेश्य यहीं है कि इस प्रकार के मामलो को लेकर हमारे देश का कानून व शासन प्रशासन व पुलिस प्रशासन है इसके लिए आप उनकी मदद ले सकते हैं, किसी प्रकार की प्रताडऩा व परेशानी से आत्मघाती कदम उठाना सही नहीं है, इसके लिए आप लड़ाई लड़े और गलत करनेे वालो के खिलाफ कार्यवाही कराए क्योंकि सच की हमेशा जीत होती है।