सीधी। जिले की कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खरबर में उस वक्त सन्नाटा बीत गया जब गांव के सरपंच तालाब में डूबने से मौत की जानकारी ग्रामीणों को हुई। क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोग तालाब के समीप जमा हो गए। बताया गया कि नवनिर्वाचित सरपंच की अमृत सरोवर तालाब में डूबने से मौत हो गई। कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खरबर के सरपंच राधे बैगा नहाने के लिए अमृत सरोवर तालाब में गए हुए थे। जहां अचानक नहाते समय तालाब के दलदल में पैर धंस जाने के कारण डूब गएए और वह निकल नहीं पाए। काफी देर तक जब वे तालाब से बाहर नहीं निकले। जिसकी जानकारी जैसे ही परिजनों एवं ग्रामीणों को हुई तो परिजनों के सहायता से तालाब से लाश को बाहर निकाला गया।
००००००००००