सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र की मौत जिम में संदिग्ध परिस्थियों में हो गई. छात्र की मौत का कारण फ़िलहाल अज्ञात है. शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया है. पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पस्ट हो पायेगा. घटना के बाद से छात्रों के बीच हड़कंप मचा हुआ है वही छात्रों के अनुसार वह जानकायी लेने सम्बंधित जिम पहुंचे तो वह ताला बंद है और जिम संचालक सहित ट्रेनर मौके से गायब है. बता दें की जानकारी के बाद छात्रों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा है.विंध्य वाणी
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पीजी छात्र ओम गोयल पिता मुकेश गोयल निवासी मुरैना जो की वर्ष 2020 बैच का छात्र था उसकी मौत शहर में शिल्पी प्लाजा से कॉलेज चौराहा रोड में संचालित जिम थे कर्व 2.0में एक्सर साइज करने के दौरान हो गई. बताया गया की वह शाम को जिम गया था. जहा से उसके माता पिता को फोन पर जानकारी दी गई की उनके बेटे की तबियत ख़राब है.विंध्यवाणी जानकारी के बाद परिजनों ने साथी छात्रों को जानकारी दी व जिम जाकर हालात देखने की बात कही जब छात्र वहां पहुंचे तो छात्र की हालात काफी ख़राब थी और वह छात्र को ऑटो में लेके एसजीएमएच पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया. रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई यह बताया जा रहा है.घटना की जानकारी होते ही छात्रों की भीड़ एसजीएमएच में जमा हो गई. छात्रों के बीच शोक की लहर है.
संचालक ने नहीं उठाया फोन
जूडा अध्यक्ष हृदेश दीक्षित ने बताया की घटना की जानकरी लेने जिम संचालक को फोन लगाया गया लेकिन वह फोन नहीं उठाया और जिम में भी ताला बंद है संचालक सहित ट्रेनर गायब है.बताया की 4दिन पूर्व ही छात्र जिम जाना शुरू किया था. छात्रों ने ट्रेनर व संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही यह भी कहा जा रहा है की छात्र को जिम से सही समय पर अस्पताल नहीं लाया गया जानकारी देने और फोन के चक्कर में काफी समय ख़राब हुआ यदि छात्र को तबियत ख़राब होते ही अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.