सतना। नवरात्रि पर्व शुरु हो गया है ऐसे में दुर्गा माता की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। सतना में कोठी के एक गांव से मूर्ति लेने सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरहा टोला पहुंचे युवको का मूर्ति लेने को मूर्तिकार से कहा सुनी हो गया। जिसके बाद दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए। इतने में ही वहीं पास में रहने वाला गुड्डा साहू पिस्टल लेकर आया और हवा में फॉयर शुरु कर दिए।
बताया गया कि युवक ने दो फॉयर लगातार हवा में किए और दहशत फैला दी। फॉयर होता देख मूर्ति लेने वाले सहित आस-पास के लोंग वहां से भाग निकले। बता दें कि इस फॉयरिंग से लोगो में दहशत का महौल निर्मित हो गया। इस फॉयरिंग करते युवक को किसी ने फोन कैमरे में कैद कर लिया और अब लाइव फॉयरिंग का वीडियो वॉयरल हो रहा है। बता दें कि घटना के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है और लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित पकड़ लिया है।
००००००००००