रीवा। नगर निगम अधिकारियों द्वारा शिल्पी प्लाजा में होर्डिंग गिरने के मामले के बाद शहर के कई हाई रिस्क होर्डिंग को हटवा दिया था। ऐसे क्षेत्र खासतौर पर चिंहित किए गए थे जहां तेज हवा व तूफान से होर्डिंग गिरने का खतरा था और पुरानी बिल्डिंग थी लेकिन अब निगम प्रशासन अपने ही इस निर्णय के विपरीत काम करता दिख रहा है। दरअसल जिन जगहों से निगम प्रशासन ने होर्डिंग हटवाएं थे वहीं अब फिर से होर्डिंग स्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह काम निगम की ही पुरानी चहेती एजेंसी को मिला है। वहीं निगम अधिकारियों की माने तो होर्डिंग के लिए टेडर किया गया था, जिसके बाद इन होर्डिंगों के स्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं।
वहीं निगम अधिकारी यह भी दावा कर रहे हैं कि सुरक्षा मानको के साथ होर्डिंग स्ट्रक्चर लगाए जाएंगे जिसकी एक टीम जांच भी करेगी, स्ट्रक्चर मजबूत होगा तभी होर्डिंग की एनओसी निगम देगा लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि इन पुरानी बिल्डिंगो में इतने भारी होर्डिंग लगाकर किस प्रकार से निगम सुरक्षा करेगा, क्योंकि सिरमौर चौराहा के समीप पुराने परिषद् कार्यालय की छत में होर्डिंग के बड़े-बड़े स्ट्रक्चचर खड़े कर दिए है। इससे पहले भी इसी प्रकार की पुरानी बिल्डिंग में खड़े दो भारी स्ट्रक्चर गिर चुके हैं और इसी के चलते निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही कराई गई थी। वहीं चर्चा में कहा जा रहा है कि राजनैतिक दबाव में निगम प्रशासन द्वारा उक्त रिस्की जगहों पर होर्डिंग के स्ट्रक्चर खड़े कर रहा है।
०००००००००००००