रीवा. जिले के हनुमना थाना अंतर्गत बिझोली हाईवे के पास कंटेनर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही कंटेनर में लाश मिली है. ग्रामीणों ने देखा कि यह कंटेनर बीते 20 घंटे से खड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गई. जब हनुमना पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो ड्राइवर केबिन के पास चालक मृत हालत में मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया. हत्या व हादसे में उलझी पुलिस ने एफएसएल टीम को घटना की जानकारी दी। रात हो जाने के कारण वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लाश को पुलिस ने दिखाया है।
संभावना है कि चालक की हार्ट अटैक से मौत हुई है ऐसी आशंका लगाई जा रही है। वही पुलिस ने बिलकुल देर न करते हुए मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को अवगत कराया है। साथ ही लाश को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मर्चुरी में रखवाते हुए ट्रांसपोर्ट मालिक को सूचना भेजवाई है। हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव ने बताया कि एचआर 38 एबी 3780 का चालक रामेश्वर पुत्र लोरे प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह बीते चार दिन पहले नागपुर से कंटेनर में समान लेकर पश्चिम बंगाल गया था। वहां माल खाली करने के बाद जबलपुर स्थित ट्रांसपोर्ट आफिस मिर्जापुर एवं हनुमना के रास्ते वापस लौट रहा था। बताया गया कि गुरुवार की शाम 7 बजे कंटेनर खड़े किया था। इसके बाद चालक के सीने में दर्द उठा होगा। ऐसे में चालक स्टेयरिंग वाली सीट में बैठे बैठे प्राण त्याग दिए। उसके मुंह से झाग भी निकला हुआ है। शुक्रवार की शाम चार बजे ग्रामीणों के माध्यम से हनुमना पुलिस के पास जानकारी आई। जब पुलिस पहुंची तो हार्ट अटैक से मौत निकली है। हालांकि मामले कि जाँच पुलिस कर रही है.