सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जनसमस्याओं को लेकर शनिवार को मनगवंा थाने का घेराव प्रदर्शन के दौरान मंच से थाना प्रभारी को अपशब्द कहना कांग्रेस पार्षद को महंगा पड़ गया। कांग्रेस पार्षद के इस बड़बोलेपन को लेकर मनगवां थाना प्रभारी ने अपने ही थाने में कांग्रेस पार्षद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस घटना के बाद अब पूरा मामला राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद अरविंद मिश्रा शनिवार को स्थानीय जन समस्या व पुलिस के ढुलमुल रवैया को लेकर थाना परिसर से 200 मीटर दूर घेराव प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन में थाना प्रभारी को बढ़ रहे अपराध का जिम्मेदारी ठहराते हुए, कार्रवाई नहीं करने पर अपशब्द का प्रयोग किया। कांग्रेस पार्षद द्वारा सार्वजनिक रुप से अपशब्द का प्रयोग करने पर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने अपने थाने में दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्षद के विरुद्ध धारा 294 और 504 का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद अब कांग्रेस पार्टी इसे राजनीतिक तूल दे रही है।
०००००००००००
०००००००००००