सतना। महिला को बेदम पीटने के बाद उसकी साड़ी उतारी एवम पेटीकोट व ब्लाउज पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। जी हां यह शर्मसार करने वाली घटना मैहर थाना क्षेत्र के एक गांव की सामने आई है। महिला को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला की उम्र 38 साल बतायी जा रही है। पीडि़त महिला ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की बात कही है, मगर पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि उसे पेटीकोट व ब्लाउज में गांव में घुमाया गया है। महिला के लिए उसका सम्मान ही सबकुछ होता है लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर महिला के सम्मान को तार-तार कर दिया। हैरत की बात है यह है कि वारदात के दौरान आरोपियों के साथ गांव की महिलाएं भी मौजूद थीं लेकिन किसी ने मना नहीं किया। महिला का गुनाह सिर्फ यह था कि वह आरोपियों को रात्रि में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया था। जब आरोपी थाने से छूट कर आए तो महिला के साथ पहले मारपीट की और फिर नारी मर्यादा को तार-तार किया।
यह है मामला
जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त महिला ने बताया कि गांव का ऋषिकेश पटेल अपने 4 साथियों के साथ 6 अक्टूबर की रात घर में चोरी करने घुसा था। रात करीब 2 बजे आवाज सुनकर मेरी और मेरे पति की नींद खुल गई जिसके बाद तीन लोग तो भाग गए। उन्होंने ऋषिकेश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दरवाजा तोड़ घर में घुस कर की मारपीट
आरोपी जब छूट कर आया तो बदला लेने शनिवार की शाम कुछ लोगों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की और उसे घसीटकर बाहर ले आए। फिर आरोपियों ने महिला की साड़ी उतार दी और पेटीकोट और ब्लाउज में ही उसे दो घंटे तक पूरे गांव में घुमाया। महिला के जेठ ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद आरोपियों के चंगुल से महिला मुक्त हो पाई। उसे देर रात सतना जिला अस्पताल ले आया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पूर्व सरपंच ने कहा सुना है गांव में ऐसी घटना हुई
रविवार दोपहर मैहर टीआई संतोष तिवारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने यहां पूछताछ शुरू की तो पता चला कि ऋषिकेश पटेल ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के साथ ये हरकत की। वारदात में न केवल समाज विशेष के युवा और पुरुष बल्कि महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। गांव के पूर्व सरपंच ने पुलिस को बताया कि उन्होंने देखा तो नहीं लेकिन सुना जरूर है कि गांव में ऐसी घटना हुई है। आरोपी ऋषि पटेल के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 354 क व 354 ख व 452 सहपठित धारा 34 के अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।