रीवा। कैदियों को अपने कब्जे में रखने वाली जेल में ही अब षणयंत्र होने लगा है, कैदियों को ही जेल के कर्मी सुधारने की वजह सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास कर रहे हैं, यह सनसनी खेज मामला रीवा केन्द्रीय जेल का है, जहां जेल के अधिकारियों ने ही जेलर के हत्या की सुपारी वहां बंद कैदी को दे डाली, हालांकि अब जेलर का तबादला हो चुका है लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद जेल प्रबंधन सहित राजधानी तक हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गंभीतरा से जांच की जा रही है।
REWA ALSO-Big Breaking: रीवा में धारा 144 लागू, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह…
क्या है मामला….
दरअसल मामला अमाहिया थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया कि केन्द्रीय जेल से हाल ही में ट्रांसफर हुए जेलर रविशंकर सिंह ने एक लिखित शिकायत दी है कि उनके कत्ल की सुपारी जेल में 307 के आरोप में बंद कैदी अभिषेक द्विवेदी शिब्बू निवासी बेलउहन टोला को जेल के अधिकारियों ने दी थी। उक्त जानकारी उनको शिब्बू की सह धर्मिणी ने दी थी, जब उसने यह बात बताई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उनके द्वारा शिकायत की गई और मामले में पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि कहा यह भी जा रहा है कि शिब्बू ने सुपारी ले तो ली थी लेकिन वह जेलर को मारना नहीं चाहता था इसलिए उसके द्वारा उक्त जानकारी उन तक पहुंचवाई गई।
READ ALSO-Big Breaking: मेडिकल कॉलेज छात्र से रैगिंग मामला, 5 छात्रों को प्रबंधन ने किया बर्खास्त…
नप सकते हैं अधिकारी
बता दें कि मामले में शिकायत के बाद अमाहिया पुलिस ने काफी गंभीरता से जांच कराई जा रही है, इसमें शिब्बू सहित जेलर को जानकारी देने वाली सहधर्मिणी के बयान दर्ज होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद से जिन के द्वारा सुपारी देने का आरोप है उनके हाथ-पांव फूल रहे हैं, पुलिस की जांच ऐसी है कि उनको फंसने का डर अभी से सताने लगा है।
पहले भी हो चुका है हमला
जानकारी के मुताबिक जेलर पर पहले भी हमला हो चुका है जिससे कई बड़े सवाल मामला प्रकाश में आने के बाद खड़े हो रहे हैं, हालांकि रविशंकर सिंह का तबादला हो चुका है लेकिन मामला सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है कि यहां अब जेलर भी सुरक्षित नहीं रहे।
००००००००००००