रीवा। प्रदेश भर में हेलमेट को लेकर चल रहे अभियान से बड़ा असर पब्लिक पर देखा जा रहा है, इसको लेकर लगातार अजब-गजब मामले में सामने आ रहे हैं। बीते दिनों शोसल मीडिया में सीधी में ठेला वाले को हेलमेट लगाकर ठेला चलाने का वीडियो खूब वॉयरल हो रहा था। अब रीवा में साईकिल वाले का हेलमेट लगाकर साईकिल चलाने का वीडियो वॉयरल हो रहा है। जिसमें वह साईकिल में हेलमेट लगाकर निकल रहा है और साफ तौर पर अपनी सुरक्षा बता रहा है। यह वीडियो शहर के एसएएफ चौराहा का है। हेलमेट लगाकर साईकिल चला रहे इस सख्स का वीडियो वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। उन्होंने उक्त सख्स से बात भी की, तो उसने कहा कि उसे भी सुरक्षा की जरूरत है।
हमं का सुरक्षा चाही…
उक्त युवक से जब वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा द्वारा पूछा गया कि आप के हेलमेट लगाने का कारण क्या है क्योंकि साईकल पर हेलमेट की जरूरत नहीं है तो उसने कहा कि साईकिल पर भी हेलमेट की जरूरत है और उसे भी सुरक्षा चाहिए, उसने पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए यह हेलमेट लगाया है।युवक ने अपना नाम आरबी बुनकर बताया है और कहा कि वह हेलमेट लगाकर ही अब साईकिल से चलते हैं।
READ ALSO-खतरनाक रीवा! अब यहां जेलर के हत्या की रच गई साजिश, जेल में बंद कैदी को मिली सुपारी!…
पुलिस ने दी शाबाशी
बता दें कि उक्त युवक की जागरूकता को देख एसएएफ चौराहा में तैनात पुलिस कर्मी ने उसे रोककर उसकी जागरूकता के लिए शाबाशी दी। बता दें कि इन दिनों लगातार रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है।विंध्यवाणीजिससे लोगो में जागरूकता दिख रही है। यह वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा द्वारा बनाया गया यह वीडियो जमकर शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।