सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मीडिया सूत्रों की माने तो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिर नियम विरुद्ध काम किया गया है। लाखों रुपए का अग्रिम भुगतान बिना कमिश्नर की स्वीकृति के ही जारी कर दिया गया। क्रय नियमों का पालन किए बिना सामग्री की भी खरीदी कर ली गई। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को भी कार्पोरेट अस्पताल की तरह ही नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड ऑफ हास्पिटल सर्टिफिकेट दिलाने की कवायद की गई।
बोर्ड के तीन सदस्यों ने सितंबर महीने में अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद कमियों को दुरुस्त करने के लिए कुछ समय की मोहलत दी है। इस निरीक्षण में व्यवस्थाओं के नाम पर नियमों को ताक पर रखा गया। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से ही निरीक्षण के लिए फंडिंग की गई। आनन फानन में सामग्री की खरीदी की गई। इसके लिए नियमों का पालन नहीं हुआ।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक सहित सभी विभागाध्यक्षकों को अग्रिम राशि का भुगतान किया गया। वार्डों और विभागों में सामग्री खरीदी के निर्देश दिए गए। करीब 5 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया गया था। इस राशि के नियम विरुद्ध आवंटन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इतना ही नहीं, क्रय नियमों का भी पालन नहीं किए जाने से डीन पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। स्वशासी समिति होने के नाते समिति का अध्यक्ष संभागीय आयुक्त होते हैं। सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष को अग्रिम भुगतान और खरीदी की कोई सूचना नहीं दी गई। अनुमति भी नहीं ली गई।
अग्रिम के रूप में बांटे गए रुपयों से खरीदे गए सामान में भी क्रय नियमों का कोई भी पालन नहीं किया गया, जबकि नियमानुसार दो लाख से अधिक की खरीददारी का अधिकार अधिष्ठाता को नहीं है और न ही इतनी धनराशि अग्रिम के रूप में देने का कोई प्रावधान है। मामले की जांच हो तो और भी बड़ी अनियमितता का खुलासा संभव है
सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टरों को भेजी गई अग्रिम राशि
अधिकारी का नाम राशि बैंक एकाउंट बैंक
डॉ आलोक प्रताप सिंह 88515 0491020100040526 पीयूएनबी
डॉ अक्षय श्रीवास्तव 50000 3229000100031120 पी यूएनबी
डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी 50000 6239000100064708 पीयूएन बी
डॉ सुभाष अग्रवाल 50000 0491020100032174 पीयू एनबी
डॉ रोहन द्विवेदी 50000 2073136000018 सीएनआ रबी
डॉ रंजीत झा 50000 6239000400010652 पीयूएनबी
डॉ आशीष घनघोरिया 50000 049102150000150 पीयूए नबी
०००००००००००००००००
सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टरों को भेजी गई अग्रिम राशि
अधिकारी का नाम राशि बैंक एकाउंट बैंक
डॉ आलोक प्रताप सिंह 88515 0491020100040526 पीयूएनबी
डॉ अक्षय श्रीवास्तव 50000 3229000100031120 पी यूएनबी
डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी 50000 6239000100064708 पीयूएन बी
डॉ सुभाष अग्रवाल 50000 0491020100032174 पीयू एनबी
डॉ रोहन द्विवेदी 50000 2073136000018 सीएनआ रबी
डॉ रंजीत झा 50000 6239000400010652 पीयूएनबी
डॉ आशीष घनघोरिया 50000 049102150000150 पीयूए नबी
०००००००००००००००००